Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फुटबाल : भारत ने मकाऊ को हरा एशिया कप में किया क्वालीफाई

फुटबाल : भारत ने मकाऊ को हरा एशिया कप में किया क्वालीफाई

भारत ने बुधवार को मकाऊ को 4-1 से मात देते हुए 2019 में होने वाले एशियन कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 11, 2017 23:49 IST
indian football team
Image Source : PTI indian football team

बेंगलुरू: भारत ने बुधवार को मकाऊ को 4-1 से मात देते हुए 2019 में होने वाले एशियन कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत के लिए रोवलिन बोर्जस ने 28वें मिनट में गोल किया। इसके बाद कप्तान सुनील छेत्री ने 60वें और जेजे लालपेख्लुआ ने इंजुरी टाइम (90+2) में गोल किया। 

माकऊ के डिफेंडर मान पाई हो ने 70वें मिनट में आत्मघाती गोल करते हुए भारतीय टीम की गोल संख्या में इजाफा किया। मकाऊ के लिए एकमात्र गोल निकोलस मारियो डे अल्मेइडा टाराओ ने 37वें मिनट में किया। यह चौथी बार है जब भारत ने एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है। आखिरी बार भारत ने छह साल पहले क्वालीफाई किया था। 

आखिरी बार भारत ने इस टूर्नामेंट में सीधे तौर पर प्रवेश 1984 में किया था। एशिया कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ परिणाम 1964 में आया था जब वह इजारयल में हुए टूर्नामेंट में उप-विजेता रही थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement