Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. संन्यास की सलाह देने वालों को रोनाल्डो का करार जवाब, खेल सकते हैं अगला वर्ल्ड कप

संन्यास की सलाह देने वालों को रोनाल्डो का करार जवाब, खेल सकते हैं अगला वर्ल्ड कप

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड में शुमार पुर्तगाल के स्ट्राइटकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 25, 2018 12:08 IST
20 साल के युवा खिलाड़ी...
Image Source : GETTY IMAGES 20 साल के युवा खिलाड़ी जितने फिट हैं रोनाल्डो

नई दिल्ली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड में शुमार पुर्तगाल के स्ट्राइटकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। दरअसल रूस की मेजबानी में हुए फीफा विश्व कप 2018 से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का यह आखिरी विश्व कप होगा। लेकिन मेसी से पहले रोनाल्डो ने जरूर जहां अपने फैंस को खुश किया है तो वहीं आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रोनाल्डो अभी हाल ही में अपने पुराने क्लब रियाल मैड्रिड को छोड़कर इटैलियन क्लब यूवेंटस से जुड़े हैं। 

लेकिन 33 साल के रोनाल्डो ने अपनी बेहतरीन फिटनेस से पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। दरअसल रोनाल्डो का एक फिटनेस टेस्ट कराया गया है, जिसमें वह एक 20 साल के युवा खिलाड़ी जितने फिट पाए गए हैं। यानी रोनाल्डो अभी भी एक 20 साल के युवा तेज तर्रार खिलाड़ी से कम नहीं हैं।

मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार रोनाल्डो के शरीर में सिर्फ 7 प्रतिशत ही फैट है, जबकि 50 प्रतिशत सॉलिड मसल है। इसका मतलब है कि वे एक फुल फिट प्लेयर हैं जो किसी भी युवा खिलाड़ी के मुकाबले काफी फिट हैं। इसके अलावा इसके अलावा वह अभी भी 33.98 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल जल्दी ही बाहर हो गई लेकिन मौजूदा वक्त में उनकी फिटनेस देखकर जानकारों का कहना है कि वह अगला विश्वकप भी खेल सकते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement