Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Football: राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाए गए 23 खिलाड़ियों में झिंगन और जेजे को किया गया शामिल

Football: राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाए गए 23 खिलाड़ियों में झिंगन और जेजे को किया गया शामिल

भारतीय फुटबाल टीम के कतर के खिलाफ फीफा 2022 विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले के लिये लगने वाले 18 दिवसीय शिविर के लिये डिफेंडर संदीप झिंगन और स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को शामिल किया गया। 

Reported by: Bhasha
Published : February 28, 2020 8:30 IST
Football: राष्ट्रीय शिविर...
Image Source : TWITTER/INDIANFOOTBALL Football: राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाए गए 23 खिलाड़ियों में झिंगन और जेजे को किया गया शामिल

नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम के कतर के खिलाफ फीफा 2022 विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले के लिये लगने वाले 18 दिवसीय शिविर के लिये डिफेंडर संदीप झिंगन और स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ को शामिल किया गया। कतर के खिलाफ यह मुकाबला 26 मार्च को भुवनेश्वर में खेला जायेगा।

झिंगन छह महीने पहले घुटने की चोट के कारण बाहर थे जबकि जेजे को पिछले साल जून में घुटने की चोट लगी थी। भुवनेश्वर में नौ मार्च से शुरू होने वाले ट्रेनिंग शिविर के पहले चरण के लिये कुछ 23 खिलाड़ियों को बुलाया गया है जबकि 20 अन्य खिलाड़ी आईएसएल के सेमीफाइनल खेलने के बाद 16 मार्च को शिविर से जुड़ेंगे।

खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-

गोलकीपर : अमरिंदर सिंह, सुभाशीष राय चौधरी, मोहम्मद रफीक अली सरदार
डिफेंडर : प्रतीक प्रभाकर चौधरी, शुभम सारंगी, सुभाशीष बोस, नरेंदर, आदिल खान, संदेश झिंगन
मिडफील्डर : रोलिन बोर्गेस, अमरजीत सिंह, जैकसन सिंह, नंदकुमार सेकर, लालेंग्माविया, विनीत राय, रेनियर फर्नांडिज, निखिल पूजारी, माविहमिंगथांगा, हलीचरन नारजरी, सहल अब्दुल समाद
फारवर्ड : फारुख चौधरी, जेजे लालपेखलुआ, लिस्टन कोलासो। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement