यूएस ओपन के आयोजकों ने कहा कि वे इस ग्रैंडस्लैम को तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की योजना बना रहे हैं और दर्शकों के बिना इसके आयोजन की ‘संभावना काफी कम है’। अमेरिकी टेनिस संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक डाउस ने कहा कि अभी कुछ भी ‘फैसला’ नहीं हुआ है और इस टूर्नामेंट के आयोजन पर अंतिम फैसला जून में लिया जाएगा। उनकी कोशिश है कि टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के सामने हो।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अभी किसी भी परिस्थिति का फैसला नहीं किया है । इस बात की हालांकि संभावना कम है कि टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खेला जाए। ’’
यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते टेनिस की वापसी पर करना होगा लंबा इंतज़ार - राफेल नडाल
उन्होंने कहा, ‘‘दर्शकों के बिना खेलना टेनिस की जश्न की भावना के लिहाज से सही नहीं होगा।’’
अमेरिका में कोविड-19 महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव न्यूयॉर्क में ही है जहां 10,800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। देश में 6,40,000 लोग इसकी चपेट में हैं जिसमें से 31,000 से ज्यादा की मौत हो गयी है।
कोविड-19 महामारी के कारण विम्बलडन को रद्द कर दिया गया है जबकि फ्रेंच ओपन के आयोजन को टाल दिया गया।