Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 2020 को चौथी रैंकिंग के साथ किया खत्म, नौवें स्थान पर रही महिलाएं

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 2020 को चौथी रैंकिंग के साथ किया खत्म, नौवें स्थान पर रही महिलाएं

पुरुषों की रैंकिंग में, मौजूदा विश्व और यूरोपीय चैंपियन बेल्जियम (2496.88 अंक) टॉप पर कायम है जबकि ऑस्ट्रेलिया (2385.70) दूसरे और नीदरलैंड (2257.96) तीसरे तथा भारत (2063.78) चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

Edited by: IANS
Published on: December 21, 2020 18:35 IST
FIH Rankings, Mandeep Singh, latest updates, Manpreet, COVID-19, pandemic, olympics- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Indian Hockey Team 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच की ओर से जारी ताजा टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर जबकि महिला टीम नौवें नंबर पर कायम है। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, बेल्जियम की पुरुष टीम और नीदरलैंड्स की महिला टीम शीर्ष पर रहते हुए साल का समापन करेंगी।

पुरुषों की रैंकिंग में, मौजूदा विश्व और यूरोपीय चैंपियन बेल्जियम (2496.88 अंक) टॉप पर कायम है जबकि ऑस्ट्रेलिया (2385.70) दूसरे और नीदरलैंड (2257.96) तीसरे तथा भारत (2063.78) चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हो सकती है रविंद्र जडेजा की वापसी, इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी

ओलम्पिक चैम्पियन अर्जेंटीना पांचवें, जर्मनी छठे, इंग्लैंड/ग्रेट ब्रिटेन सातवें, न्यूजीलैंड आठवें, स्पेन नौवें और कनाडा की टीम 10वें पायदान पर है।

महिला टीम रैंकिंग में नीदरलैंड्स (2631.99 अंक) टॉप पर है। वह दूसरे स्थान पर काबिज अर्जेंटीना (2174.61) से 457 अंक से आगे है। सितंबर में बेल्जियम के खिलाफ प्रो लीग के परिणाम के बाद जर्मनी (2054.28) के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इसके अलावा आस्ट्रेलिया चौथे, इंग्लैंड/ग्रेट ब्रिटेन पांचवें और न्यूजीलैंड छठे स्थान के साथ साल का समापन करेंगे। वहीं, स्पेन सातवें, आयरलैंड आठवें और भारतीय महिला हॉकी टीम नौवें नंबर पर मौजूद है। चीन 10वें स्थान पर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement