Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIH ने कोविड-19 महामारी के कारण प्रो लीग के सभी मैच 17 मई तक स्थगित किए

FIH ने कोविड-19 महामारी के कारण प्रो लीग के सभी मैच 17 मई तक स्थगित किए

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने कोविड-19 महामारी के कारण प्रो लीग के सभी मैचों को अब 17 मई तक स्थगित कर दिया है।

Reported by: Bhasha
Published on: March 19, 2020 20:43 IST
FIH ने कोविड-19 महामारी के...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES FIH ने कोविड-19 महामारी के कारण प्रो लीग के सभी मैच 17 मई तक स्थगित किए

लुसाने। अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने कोविड-19 महामारी के कारण प्रो लीग के सभी मैचों को अब 17 मई तक स्थगित कर दिया है। इनमें भारत के मैच भी शामिल हैं। एफआईएच ने पिछले शनिवार को प्रो लीग के सभी मैचों को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था।

विश्व हॉकी की सर्वोच्च खेल संस्था ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 प्रकोप के ताजा घटनाक्रम के आधार पर और विश्व भर संबंधित सार्वजनिक अधिकारियों की प्रतिक्रिया के आधार पर एफआईएच ने सभी भागीदार राष्ट्रीय महासंघ के समर्थन से एफआईएच हाकी प्रो लीग को स्थगित करने की समयसीमा 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया।’’

भारतीय पुरुष टीम को 25 और 26 अप्रैल को जर्मनी के खिलाफ बर्लिन में दो मैच खेलने थे जबकि इसके बाद उसने लंदन दो और तीन मई को ग्रेट ब्रिटेन का सामना करना था। भारत को इसके बाद 23 और 24 मई को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है और फिर उसे पांच और छह जून को अर्जेंटीना से भिड़ने के लिये टुकुमान जाना है।

भारत का एफआईएच प्रो लीग में आखिरी मुकाबला स्पेन से होगा जिससे उसे वेलेंसिया में 13 और 14 जून को खेलना है। न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया अपने आगामी मैचों के लिये यूरोप का दौरा नहीं करने का पहले ही फैसला कर चुके हैं। भाषा पंत नमिता नमिता 1903 1832 लुसाने नननन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement