नई दिल्ली: बॉक्सिंग के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला आज अमेरिका के लॉस वेगास के एमजीएम ग्रैंड अरीना में होने वाला है। फ्लॉएड मेयवेदर और मैनी पकयाऊ के बीच होने वाले मुकाबले को 'फाइट ऑफ द सेंचुरी' का नाम भी दिया जा रहा है। जीतने वाले को बारह सौ करोड़ और हारने वाले को आठ सौ करोड़ रुपये मिलेंगे। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला आज सुबह साढ़े आठ बजे होगा।
इसके साथ ही विजेता को वेल्टरवेट टाइटल के साथ ही एक हीरा जड़ित बेल्ट भी दिया जाएगा।
दूनियाभर में इस फाइट को देखने की होड़ लगी हुई है। फाइट देखने का सबसे सस्ता टिकट 13 लाख और सबसे महंगा टिकट करीब 1 करोड़ रुपये का था।
मेयवेदर
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, बीते दो साल से मेयवेदर दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं।
मेयवेदर आखिरी बार 1996 में हुए अटलांटा ओलिंपिक के सेमीफाइनल में हारे थे।
बचपन में मेयवेदर माइक टायसन के मुरीद थे और उनको ही देखकर सीखा करते थे।
मेयवेदर का बचपन बेहद गरीबी में बीता। वह अमेरिका के मिशिगन में अपने चार भाई-बहनों के साथ एक कमरे में रहे।
पकयाऊ
14 साल की उम्र में पिता से झगड़ा करके घर से भागे। सड़कों पर डोनट्स बेचे। बाद में 16 साल की उम्र से बॉक्सिंग की ओर झुकाव।
पकयाऊ एक सिंगर भी हैं। उन्होंने एक गाना गाया है, जो मेयवेदर से होने वाली उनकी फाइट को समर्पित है।
पकयाऊ फिलिपींस आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं।