Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIFA विश्व कप 2018: कहां, कैसे खरीद सकते हैं मैचों की टिकट ऑनलाइन, जानें टिकट से जुड़ी हर जानकारी

FIFA विश्व कप 2018: कहां, कैसे खरीद सकते हैं मैचों की टिकट ऑनलाइन, जानें टिकट से जुड़ी हर जानकारी

फीफा विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसका फाइनल मैच 15 जुलाई को खेला जाएगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 14, 2018 19:50 IST
फीफा विश्व में टिकट से...
फीफा विश्व में टिकट से जुड़ी हर जानकारी

फीफा विश्व कप का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और हर कोई इसके रंग में रंगने को तैयार है। एक महीने तक चलने वाले दुनिया के सबसे बड़े खेल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम का मकसद सिर्फ और सिर्फ इस ट्रॉफी को जीतना है। फुटबॉल विश्व कप को पूरी दुनिया में देखा जाता है और ऐसे में हर कोई मैच की टिकट हासिल करना चाहता है। हालांकि कई लोगों को ये पता नहीं होता कि मैच की टिकट कहां औक कैसे मिलेंगी। तो आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे फीफा विश्व कप के मैचों की टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

फीफा विश्व कप 2018 की टिकट के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर आप फीफा विश्व कप 2018 की टिकट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फीफा की आधिकारिक वेबसाइट में अपना अकाउंट खोलना होगा। इसके बाद आपको उसमें खुद को रजिस्टर करना होगा।

फीफा विश्व कप मैचों की टिकट ऑनलाइन कैसे बुक कर सकते हैं?

फीफा के आधिकारिक अकाउंट में खुद को रजिस्टर करके आप ऑनलाइन टिकट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

फीफा विश्व कप 2018 की टिकट कैटेगरी क्या हैं?

फीफा विश्व कप 2018 की चार टिकट कैटेगरी हैं।

कैटेगरी-1: इस श्रेणी की टिकट स्टेडियम की खास जगहों के लिए होंगी। साथ ही इसके अंदर आने वाली टिकटों की कीमत ज्यादा होगी।

कैटेगरी 2 और 3: इस श्रेणी में आने वाली टिकट कैटेगरी-1 की जगह से अलग होगी।

कैटेगरी-4: ये टिकट रूस के लोगों के लिए आरक्षित हैं।

फीफा विश्व कप 2018 के टिकटों की कीमत क्या है?

ओपनिंग मैच (पहला मैच): 220 अमेरिकी डॉलर से लेकर 550 अमेरिकी डॉलर तक।

ग्रुप मैच ( दूसरे मैच से लेकर 48वें मैच तक): ग्रुप मैचों के टिकटों की कीमत 105 अमेरिकी डॉलर से लेकर 210 अमेरिकी डॉलर होगी।

प्री क्वार्टर फाइनल (49वें मैच से लेकर 56वें मैच तक): प्री क्वार्टर फाइनल मैचों की टिकटों की कीमत 115 अमेरिकी डॉलर से लेकर 245 अमेरिकी डॉलर होगी।

क्वार्टर फाइनल (57वें मैच से लेकर 60वें मैच तक): क्वार्टर फाइनल मैचों की टिकटों की कीमत 175 अमेरिकी डॉलर से लेकर 365 अमेरिकी डॉलर तक होगी।

सेमीफाइनल मैच (61 और 62 मैच): सेमीफाइनल मैचों की टिकटों की कीमत 285 अमेरिकी डॉलर से लेकर 750 अमेरिकी डॉलर होगी।

तीसरे/चौथे स्थान के लिए मैच (63वां मैच): तीसरे और चौथे स्थान के मैच की टिकट की कीमत 175 अमेरिकी डॉलर से लेकर 365 अमेरिकी डॉलर होगी।

फाइनल मैच (64वां मैच): फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल मैच की टिकट 455 अमेरिकी डॉलर से लेकर 1100 अमेरिकी डॉलर होगी।

कहां खरीद सकते हैं फीफा विश्व कप 2018 की टिकट?

फीफा विश्व कप 2018 की टिकट आप फीफा की आधिकारिक साइट (www.fifa.com) पर बुक कर सकते हैं। 

फीफा विश्व कप 2018 की ऑनलाइन टिकट बुक करने की क्या प्रक्रिया है?

फीफा विश्व कप 2018 की ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए पहले आपको  फीफा की आधिकारिक साइट (www.fifa.com) पर अपना अकाउंट बनाना होगा और इसके बाद आप टिकट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

फीफा विश्व कप में टिकट की कीमत कैसे चुकाएं?

फीफा विश्व कप की टिकट की पेमेंट आप वीजा के जरिए कर सकते हैं।

फीफा विश्व कप 2018 में कब से कब तक मिल रहे हैं टिकट?

फीफा विश्व कप 2018 की टिकट 18 अप्रैल से 14 जुलाई तक मिलेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement