Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फीफा विश्व कप 2018 में करारी हार के बाद आंसुओं के सैलाब में डूबा अर्जेंटीना

फीफा विश्व कप 2018 में करारी हार के बाद आंसुओं के सैलाब में डूबा अर्जेंटीना

फीफा विश्व कप 2018 में अर्जेंटीना को क्रोएशिया के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 22, 2018 12:30 IST
हार के बाद...
हार के बाद अंर्जेंटीना के फैंस काफी मायूस दिखे

अपनी टीम को जीतते देखने की आस में जश्न की तैयारियां करके मैच देखने बैठे अर्जेंटीना के प्रशंसकों की उम्मीदों पर क्रोएशिया ने पानी फेर दिया। क्रोएशिया से मिली करारी हार के बाद अर्जेंटीना में जश्न की तैयारी कर रहे फैंस की आंखों में आंसू भर आए और पूरे अर्जेंटीना में सन्नाटा छा गया। अर्जेंटीना के फैंस बेहद भावुक नजर आए और वो अपने आंसू छिपा नहीं सके। बाईस साल के जोकिन ने कहा, ‘हम बहुत बुरी तरह से हारे। इस बार की हार शर्मनाक है। शर्म की बात ये है कि हम नाइजीरिया पर निर्भर हो गए हैं।’ 

लायनल मेसी से नाराज फैन मिगुल एंजेल ने कहा, ‘मेसी बार्सीलोना के लिए जीतते रहते हैं लेकिन हमें हार और गम के अलावा उन्होंने कुछ नहीं दिया।’ अर्जेंटीना के झंडे का रंग चेहरे पर पुतवाकर मैच देखने बैठे युवा, बच्चे और बूढ़े हाथ से मुंह और आंसू छिपाते दिखे। कुछ फूट-फूटकर रो भी दिए और एक दूसरे को गले लगाकर सांत्वना देने लगे। आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे अर्जेंटीना के लिए ये विश्व कप मुस्कुराने की कुछ वजह ढूंढने का बहाना था लेकिन यहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। 

अलफ्रेडो डोमिंगुएज ने कहा, ‘हम दुखी हैं क्योंकि ये गलत हुआ। हम थक गए हैं। हमने टीम पर भरोसा किया था।’ पहले मैच में आइसलैंड से ड्रॉ खेलने के बाद अर्जेंटीना को दूसरे मैच में क्रोएशिया को हराना बेहद जरूर था लेकिन टीम क्रोएशिया से 0-3 से हार गई और अब उनका फीफा विश्व कप 2018 में सफर लगभग खत्म हो चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement