Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अंडर-17 विश्व कप का आगाज़ आज से, पहले मुकाबले में अमेरिका से भिड़ेगा भारत

अंडर-17 विश्व कप का आगाज़ आज से, पहले मुकाबले में अमेरिका से भिड़ेगा भारत

फीफा अंडर-17 वर्ल्‍डकप का आगाज़ आज से राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में होगा। देश में फुटबॉल का यह सबसे बड़ा आयोजन है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 06, 2017 11:53 IST
under-17 football team india- India TV Hindi
under-17 football team india

नई दिल्ली: फीफा अंडर-17 वर्ल्‍डकप का आगाज़ आज से राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में होगा। देश में फुटबॉल का यह सबसे बड़ा आयोजन है। टूर्नामेंट में मेजबान भारत सहित दुनियाभर की 24 टीमें खिताब के लिए जोरआजमाइश करेंगी। 23 दिन तक चलने वाले अंडर 17 वर्ल्डकप में इन टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है। अंडर-17 विश्व कप के 52 मैच देश के 6 शहरों में खेले जाएंगे। नई दिल्ली, नवी मुंबई, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी और कोलकाता मैचों के मेजबानी करेंगे।  भारतीय टीम को ग्रुप ए में अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ रखा गया है।

 पहले दिन चार मुकाबले होंगे। ग्रुप ए में कोलंबिया का मुकाबला घाना की टीम से और मेजबान भारत का मुकाबला अमेरिकी टीम से होगा। ग्रुप बी में न्‍यूजीलैंड की टीम का सामना तुर्की से और पराग्‍वे का मुकाबला माली से होगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 25 अक्‍टूबर को होंगे जबकि फाइनल मुकाबला 28 अक्‍टूबर को खेला जाएगा।

टीमों के ग्रुप

ग्रुप A

भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना

ग्रुप B
पराग्वे, माली, न्यूजीलैंड और तुर्की

ग्रुप C
ईरान, गिनी, जर्मनी और कोस्टा रिका

ग्रुप D
नॉर्थ कोरिया, नाइजर, ब्राजील और स्पेन

ग्रुप E
होंडुरास, जापान, न्यू कैलिडोनिया और फ्रांस

ग्रुप F
इराक, मेक्सिको, चिली और इंग्लैंड

भारत की 21 सदस्यीय टीम
अमरजीत सिंह कियाम (कप्तान), धीरज सिंह, बोरिस सिंह थांगजाम, सुरेश सिंह वांगजाम, कुमनथेम मीतेई, जैकसन सिंह, मोहम्मद शाहजहां, नोंगदंबा नाओरेम, प्रभुशकन सिंह गिल, सनी धालीवाल, अनवर अली, जितेंद्र सिंह, अभिजीत सरकार, रहीम अली, संजीव स्टालिन, हेंड्री एंटोनी, नमित संदीप देशपांडे, अनिकेत अनिल जाधव, कोमल थटाल, लालेंगमाविया, राहुल केनोली प्रवीण

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement