Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फुटबॉल के मैदान से भारत के लिए अच्छी खबर, रैंकिंग में हुआ फायदा

फुटबॉल के मैदान से भारत के लिए अच्छी खबर, रैंकिंग में हुआ फायदा

बीता साल भारतीय टीम के लिए शानदार रहा क्योंकि टीम को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 19, 2018 13:40 IST
फुटबॉल टीम
फुटबॉल टीम

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की ताजा रैंकिंग में तीन स्थानों के सुधार के साथ 102वें स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने पिछले एक महीने में 13 अंक जुटाए हैं जिससे उसके कुल 333 अंक हो गए हैं। साल की पहली रैंकिंग में भारतीय टीम कतर से एक स्थान ऊपर और एशियाई देशों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर है। एशियाई देशों में ईरान की टीम शीर्ष पर है जिसकी विश्व रैंकिंग 34वीं है। 

बीता साल (2017) भारतीय टीम के लिए शानदार रहा क्योंकि टीम को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान नौ मैचों में टीम ने सात मैच जीतने में कामयाब रहीं और दो मैच ड्रॉ रहे। भारतीय टीम 2019 एफसी एशियन कप के लिये क्वालीफाई करने में भी कामयाब रही। 

रैंकिंग में शीर्ष 14 टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी शीर्ष पर बरकरार है, जिसके बाद रैंकिंग में ब्राजील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और बेल्जियम की टीमें है। आपको बता दें कि इसी साल फीफा विश्व कप भी खेला जाना है। हालांकि भारत के लिए अभी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना एक सपना ही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement