भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की ताजा रैंकिंग में तीन स्थानों के सुधार के साथ 102वें स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने पिछले एक महीने में 13 अंक जुटाए हैं जिससे उसके कुल 333 अंक हो गए हैं। साल की पहली रैंकिंग में भारतीय टीम कतर से एक स्थान ऊपर और एशियाई देशों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर है। एशियाई देशों में ईरान की टीम शीर्ष पर है जिसकी विश्व रैंकिंग 34वीं है।
बीता साल (2017) भारतीय टीम के लिए शानदार रहा क्योंकि टीम को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान नौ मैचों में टीम ने सात मैच जीतने में कामयाब रहीं और दो मैच ड्रॉ रहे। भारतीय टीम 2019 एफसी एशियन कप के लिये क्वालीफाई करने में भी कामयाब रही।
रैंकिंग में शीर्ष 14 टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी शीर्ष पर बरकरार है, जिसके बाद रैंकिंग में ब्राजील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और बेल्जियम की टीमें है। आपको बता दें कि इसी साल फीफा विश्व कप भी खेला जाना है। हालांकि भारत के लिए अभी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना एक सपना ही है।