Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फीफा ने फ्रांसीसी खिलाड़ी पर नस्ली टिप्पणी के लिये रूस पर जुर्माना लगाया

फीफा ने फ्रांसीसी खिलाड़ी पर नस्ली टिप्पणी के लिये रूस पर जुर्माना लगाया

रूस विश्व कप में ग्रुप चरण का अपना शुरुआती मैच 19 जून को मिस्र के खिलाफ सेंट पीटर्सबर्ग में ही खेलेगा। मेजबान देश इसके अलावा ग्रुप ए में सऊदी अरब और उरूग्वे से भी भिड़ेगा।

Reported by: Bhasha
Updated on: June 13, 2018 14:30 IST
FIFA Fines World Cup Host Russia for Racist Chanting by Fans- India TV Hindi
फीफा ने फ्रांसीसी खिलाड़ी पर नस्ली टिप्पणी के लिये रूस पर जुर्माना लगाया

जेनेवा: विश्व कप शुरू होने से पांच सप्ताह पहले फीफा ने सेंट पीटर्सबर्ग में खेले गये एक मैच के दौरान फ्रांसीसी खिलाड़ी के खिलाफ प्रशंसकों की नस्ली टिप्पणी के लिये रूसी फुटबाल महासंघ पर 30,000 स्विस फ्रैंक का जुर्माना लगाया है। फ्रांस की मार्च में रूस में खिलाफ मैत्री मैची में 3-1 से जीत के दौरान पॉल पोग्बा सहित अश्वेत खिलाड़ियों के लिये नस्ली टिप्पणी की गयी। यह मैच उस स्टेडियम में खेला गया जहां विश्व कप के सात मैच होने हैं।

फीफा ने कहा कि उसके अनुशासनात्मक पैनल ने इस घटना को गंभीरता से लिया हालांकि इसमें बहुत कम प्रशंसक शामिल थे। नस्ल विरोधी समूह ‘किक इट आउट’ का कहना है कि फीफा के ‘‘कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाने के कारण आगे भी उन मैचों में में अश्वेत खिलाड़ियों के खिलाफ नस्ली टिप्पणियां की जा सकती हैं जिनमें रूस खेल रहा हो।’’

रूस विश्व कप में ग्रुप चरण का अपना शुरुआती मैच 19 जून को मिस्र के खिलाफ सेंट पीटर्सबर्ग में ही खेलेगा। मेजबान देश इसके अलावा ग्रुप ए में सऊदी अरब और उरूग्वे से भी भिड़ेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement