कोरोना वायरस के कारण तोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित किए जाने के बाद फीफा ने आयु वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिताओं को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। ओलंपिक में अंडर-23 आयु वर्ग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को उनके उम्र में अब एक साल की छूट मिलेगी। तोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल जुलाई में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसकी शुरुआत अब 23 जुलाई 2021 में होगी।
अंडर-23 फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के आयु का निर्धारण उनके जन्म के साल किया जा रहा था, जिसमें कि इसकी सीमा 1 जनवरी 1997 से पहले से खिलाड़ी का जन्म नहीं होना चाहिए। इस आयु वर्ग में हिस्सा लेने वाले अधिकतर खिलाड़ी 2021 में 24 साल के हो जाएंगे। ऐसे में यह फैसला लिया गया कि आयोजन के टलने के बाद उनके आयु सीमा में भी छूट दिया जाएगा।
इसके अलावा फीफा के कार्यसमूह परिषद ने अमेरिका और भारत में होने वाले दो और आयु वर्ग के टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया है। इसमें से एक भारत में होने वाले अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप भी शामिल है। हालांकि इस टूर्नामेंट के नए तारीखों का एलान अभी नहीं किया गया है।
कार्यसमूह ने फीफा परिषद से पनामा कोस्टा रिका में 2020 में होने वाला फीफा अंडर 20 विश्व कप भी स्थगित करने का अनुरोध किया । यह टूर्नामेंट अगस्त सितंबर में होने वाला था ।
कोरोना वायरस के कारण ठप्प पड़ चुके खेल आयोजनों को लेकर फीफा ने कहा कि हमारी सबसे पहली प्रथामिकता स्वास्थ्य है। इस संकट की घड़ी में हमें सोच-समझ कर कोई भी फैसला लेना होगा।