Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Fifa Best Award 2019: रोनाल्डों को पछाड़ मेसी फिर बने 'फुटबॉल किंग', जाने किसे मिला कौन सा अवार्ड

Fifa Best Award 2019: रोनाल्डों को पछाड़ मेसी फिर बने 'फुटबॉल किंग', जाने किसे मिला कौन सा अवार्ड

बेस्ट फीफा प्लेयर के अलावा सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब लीवरपूल के क्लब मैनेजर जर्गन क्लॉप के नाम रहा।

Reported by: IANS
Updated : September 24, 2019 12:54 IST
Lionel Messi and Megan Rapinoe
Image Source : GETTY IMAGES Lionel Messi and Megan Rapinoe

मिलान (इटली)। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को सोमवार रात यहां हुए बेस्ट फीफा फुटबाल अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया जबकि सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड अमेरिका की मेगन रेपिनो को मिला। 

मेसी ने पिछले सीजन अपनी टीम के साथ स्पेनिश लीग (ला-लीगा) का खिताब जीता था और यूरोपीय चैम्पियंस लीग में सेमीफाइनल तक का सफर भी तय किया था। उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और वर्जिल वेन डाइक को पछाड़कर छठी बार यह खिताब अपने नाम किया।

इससे पहले, मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में यह पुरस्कार जीता था।

अमेरिका को जुलाई में महिला विश्व कप का खिताब दिलाने वाली रेपिनो को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला। उन्होंने प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा कुल छह गोल दागे थे जिसके कारण उन्हें गोल्डन बूट और गोल्डन बॉल भी दिया गया था।

इस बीच, इंग्लिश क्लब लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप को पुरुषों का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया जबकि महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार अमेरिका की राष्ट्रीय टीम की कोच जिल एलिस को मिला।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement