चेन्नई। विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन के चैलेंजर का पता लगाने के लिये कैंडीडे्टस शतरंज टूर्नामेंट एक नवंबर से बहाल होगा। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
फिडे ने अपनी वेबसाइट पर कहा,‘‘अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ को यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि कैंडीडेट्स टूर्नामेंट बहाल होगा जिससे मैग्नस कार्लसन के चैलेंजर का चयन किया जायेगा।’’
ये भी पढ़ें - कगिसो रबाडा का बड़ा बयान, कहा दिल्ली कैपिटल्स के पास है इस बार टूर्नामेंट जीतने का दम-खम
इसमें कहा गया,‘‘आठवां दौर एक नवंबर 2020 से खेला जायेगा।’’
रूस के येकातेरिनबर्ग को ही मेजबान रखा जायेगा जबकि जॉर्जिया का तबिलिसी विकल्प होगा।
ये भी पढ़ें - आरसीबी के कोच माइक हेसन ने बताया दुबई और अबुधाबी की पिचों पर इतना स्कोर होगा चुनौतीपूर्ण
डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट सातवें दौर के बाद रोक दिया गया था । उस समय ग्रैंडमास्टर मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव (फ्रांस) और इयान नेपोमनियाश्चि (रूस) शीर्ष पर थे ।