Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. क्ले कोर्ट पर 300 वीं जीत हासिल करने वाले फेरर 13वें खिलाड़ी।

क्ले कोर्ट पर 300 वीं जीत हासिल करने वाले फेरर 13वें खिलाड़ी।

पेरिस: स्पेन के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने मंगलवार को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य के लुकास लैको

IANS
Updated : May 26, 2015 21:00 IST
फ्रेंच ओपन में फेरर की ...
फ्रेंच ओपन में फेरर की 300 वीं जीत।

पेरिस: स्पेन के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने मंगलवार को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य के लुकास लैको को सीधे सेटों में मात दे दी। फेरर ने इसके साथ ही क्ले कोर्ट पर करियर की 300वीं जीत की उपलब्धि हासिल की।

फेरर ने लैको को 22 मिनट में 6-1, 6-3, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

मौजूदा टेनिस जगत में सक्रिय खिलाड़ियों में फेरर हमवतन राफेल नडाल के बाद क्ले कोर्ट पर सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार फेरर सहित अब तक टेनिस के इतिहास में कुल 13 खिलाड़ी ही क्ले कोर्ट पर 300 या उससे अधिक जीत हासिल करने का कारनामा कर सके हैं।

रोलां गैरो की लाल बजरी पर फेरर की यह 37वीं जीत रही और इस मामले में भी वह स्पेन दूसरे सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए। फेरर अब एलेक्स कोरेत्जा और टॉमी रॉबडरे से मात्र एक जीत पीछे रह गए हैं।

2103 में फ्रेंच ओपन में उप-विजेता रह चुके फेरर यहां लगातार 14वें वर्ष खेल रहे हैं और उनके करियर का यह 50वां ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement