बेंगलुरु| कोरोना वायरस को मात देकर लौटीं भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी नवजोत कौर का कहना है कि स्वस्थ होकर मैदान पर वापसी करना उनके लिए काफी सुखद है।
गत 26 अप्रैल को नवजोत के अलावा महिला हॉकी टीम की अन्य छह खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं । ये सभी खिलाड़ी यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के हॉस्टल के कमरों में आईसोलेशन में रह रहे थे। करीब दो सप्ताह बाद स्वस्थ होकर इन खिलाड़ियों ने आज से ट्रेनिंग शुरू की है।
नवजोत ने कहा, "जब हमने सुना कि हमारे कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं तो काफी दुख हुआ। हमारी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि प्रोटोकॉल का पालन करने के बावजूद हम इससे कैसे संक्रमित हुए। मेरे अंदर काफी हल्के लक्ष्ण थे लेकिन दो सप्ताह तक आईसोलेशन में रहना काफी चुनौतीपूर्ण था।"
उन्होंने कहा, "आज हमने काफी हल्का सत्र रखा और मेरे लिए मैदान पर वापस आना काफी सुखद अनुभव है। चूंकि मेरे अंदर कोई लक्ष्ण नहीं थे तो मैने फिटनेस बनाए रखने के लिए बेसिक मुवमेंट किए थे।"
नवजोत ने कहा, "हम नहीं चाहते थे कि इससे हमारे भरोसे को झटका लगे। यह समय उन सभी एथलीटों के लिए कठिन है जो ओलंपिक खेलों के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं लेकिन यह जरूरी है कि आपका ध्यान अपने लक्ष्य पर बना रहे।"
उन्होंने कहा, "हम हॉकी इंडिया और साई के आभारी हैं जिन्होंने आईसोलेशन में रहने के दौरान हमारा अच्छे से ध्यान रखा। ऐसे समय समर्थन की काफी जरूरत पड़ती है। अब हमारा ध्यान अपनी फिटनेस स्तर को सुधारने पर केंद्रित है।"