विंबलडन: ग्रास कोर्ट पर होने वाले एकमात्र वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के छठे दिन शनिवार को पुरुष एकल वर्ग से स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर, नौवें वरीय क्रोएशिया के मारिन सिलिक तथा महिला एकल वर्ग से पांचवीं वरीय डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी और 13वीं वरीय पोलैंड की एग्निएस्का रादवांस्का ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला एकल वर्ग में जहां 10वीं वरीय जर्मनी की एंजेलिक केरबर उलटफेर का शिकार हुईं, वहीं पुरुष एकल वर्ग में 13वें वरीय फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
सेंटर कोर्ट पर हुए पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर के मुकाबले में 17 ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने आस्ट्रेलिया के सैम ग्रोथ को 6-4, 6-4, 6-7(5-7), 6-2 से हराया। फेडरर ने लगातार दो सेट जीतकर शानदार शुरुआत की हालांकि तीसरे सेट में ग्रोथ ने उन्हें झटका देते हुए टाईब्रेकर में मात दे दी।
फेडरर ने हालांकि तुरंत संभलते हुए चौथा सेट आराम से अपने कब्जे में कर लिया। ग्रोथ ने हालांकि फेडरर को जीत के लिए दो घंटे 16 मिनट संघर्ष करने पर मजबूर किया।
फेडरर अब चौथे दौर में 20वें वरीय स्पेन के रोबटरे बॉटिस्टा आगुट का सामना करेंगे। आगुट ने शनिवार को ही तीसरे दौर के मुकाबले में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाश्विली को 7-6(7-4), 6-0, 6-1 से हराया।
कोर्ट-1 पर हुए पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में सिलिक ने अमेरिकी स्टार जॉन इज्नेर को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 7-6(7-4), 6-7(6-8), 6-4, 6-7(4-7), 12-10 से हराया। सिलिक, इज्नेर के बीच यह मुकाबला चार घंटे 31 मिनट तक चला।
क्रोएशिया के 25वें विश्व वरीयता प्राप्त इवो कार्लोविक ने पुरुष एकल वर्ग में उलटफेर करते हुए पांच साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर तक पहुंचने में सफल रहे। कार्लोविक ने सोंगा को चार सेटों तक चले मुकाबले में 7-6(7-3), 4-6, 7-6(7-2), 7-6(11-9) से हराया। कार्लोविक विंबलडन में 2009 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं, जो किसी भी ग्रैंड स्लैम में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उधर महिला एकल वर्ग में पांचवीं वरीय वोज्नियाकी ने कोर्ट-1 पर इटली की कैमिला जियोर्गी को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात दे दी। वोज्नियाकी को यह मैच जीतने में सिर्फ एक घंटा 11 मिनट लगे।
महिला एकल वर्ग से चौथे दौर में प्रवेश करने वाली अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में 21वीं वरीय अमेरिका की मैडिसन कीज, रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कू, पोलैंड की एग्निएस्का रादवांस्का और 20वीं वरीय स्पेन के गारबाइन मुगुरुजा रहीं।
मुगुरुजा ने तीसरे दौर के मैच में उलटफेर करते हुए केरबर को 7-6(14-12), 1-6, 6-2 से हराया, वहीं रादवांस्का ने आस्ट्रेलिया की कैसी डेलाक्वा को मात्र एक घंटा तीन मिनट में 6-1, 6-4 से हरा दिया।