फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टॉप स्थान हासिल किया है। उनकी पिछले साल की कमाई 106.3 मिलियन डॉलर रही। दूसरे नंबर पर 105 मिलियन डॉलर कमाई के साथ पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियाना रोनाल्डो हैं। वही, लियोनल मेसी को इस बार तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। मेसी ने पिछले साल कुल 104 मिलियन डॉलर की कमाई की। फोर्ब्स की 2019 की लिस्ट में मेसी 881.72 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉप पर थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं जो फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में शामिल हैं। कोहली 26 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई के साथ 66वें नंबर पर हैं।फोर्ब्स 2019 की लिस्ट में कोहली 100वें स्थान पर थे।
विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के टॉप-100 खिलाड़ियों की फोर्ब्स की लिस्ट में लगातार चौथे साल जगह बनाने में सफल रहे हैं। कोहली 2017 में 141 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 89वें, 2018 में 166 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें नंबर जबकि 2019 में 100वें स्थान पर रहे थे।
फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी हैं। ओसाका 37.4 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं। इसके बाद सेरेना विलियसम्स का नंबर आता हैं जो 33वें नंबर पर हैं।
फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में 3 फुटबॉलर, 3 बॉस्केटबॉल खिलाड़ी, 2 एनएफल खिलाड़ी, 1 टेनिस खिलाड़ी और एक गोल्फर शामिल हैं।
फोर्ब्स 2020 की टॉप-10 लिस्ट (सबसे ज्यादा कमाई करने खिलाड़ी)
- रोजर फेडरर (टेनिस)
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल)
- लियोनेल मेसी (फुटबॉल)
- नेमार (फुटबॉल)
- लेब्रॉन जेम्स (बॉस्केटबॉल)
- स्टीफन करी (बॉस्केटबॉल)
- केविन डुरंट (बॉस्केटबॉल)
- टाइगर वुड्स (गोल्फ)
- कार्सन वेन्ट्ज़ (अमेरिकन फुटबॉल)
- कर्क कजिन्स (अमेरिकन फुटबॉल)