कोलकाता| राष्ट्रवादी लॉकडाउन के कारण अपने स्वर्गीय पिता के श्राद्ध समारोह में लोगों को भोजन कराने में असमर्थ अगरतला में रहने वाले मोहन बागान के एक प्रशंसक ने यह धनराशि कोविड-19 महामारी के के खिलाफ लड़ाई के लिये राहत कोष में जमा कर दी।
बागान के प्रशंसक और विज्ञान के शिक्षक देबू दत्ता के पिता का 13 अप्रैल को अगरतला में निधन हो गया था। उनका श्राद्ध 25 अप्रैल को है। उन्होंने कहा, ‘‘श्राद्ध समारोह 25 अप्रैल को है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समारोह में लोगों को भोजन कराना संभव नहीं है। इसलिए मैंने इसके लिये रखी गयी धनराशि राज्य राहत कोष में जमा करने का फैसला किया। ’’
ये भी पढ़ें : न्यूयॉर्क के अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रही है मिल्खा सिंह की बेटी मोना
दत्ता ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्होंने कितनी धनराशि राहत कोष में दी है। मोहन बागान के महासचिव श्रींजय बोस सहित उसके शीर्ष अधिकारियों ने दत्ता की पहल की सराहना की और उन्हें शोक संदेश भी भेजा।