Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. परिवार, दोस्तों ने साला को अंतिम श्रद्धांजलि दी

परिवार, दोस्तों ने साला को अंतिम श्रद्धांजलि दी

साला की 21 जनवरी को इंग्लिश चैनल के पास हुई विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। साला का शव सात फरवरी को बरामद किया गया था लेकिन 59 साल के उनके पायलट अभी भी लापता हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 17, 2019 14:30 IST
Emiliano Sala
Image Source : GETTY IMAGES Emiliano Sala

अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी इमिलियानो साला के परिवार और दोस्तों ने यहां एक स्मारक सेवा में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। इंग्लिश क्लब कार्डिफ सिटी के खिलाड़ी 28 वर्षीय साला की 21 जनवरी को इंग्लिश चैनल के पास हुई विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। साला का शव सात फरवरी को बरामद किया गया था लेकिन 59 साल के उनके पायलट अभी भी लापता हैं।

साला के गृहनगर प्रोग्रेस्को के मेयर जुलियो मुलर ने कहा, "हम जिससे जूझ रहे हैं वह बहुत मुश्किल है। यह कस्बा खराब स्थिति में है। अज से साला हर दिन हमारे साथ रहेंगे।" प्रोग्रेस्को एक छोटा सा कस्बा है जहां 3,000 लोग रहते हैं। साला चार वर्ष की उम्र से यहां रहते थे। लोगों ने शनिवार को खिलाड़ी का अंतिम संस्कार किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मुलर ने कहा, "हर चीज रुक गई थी..जब हमने खबर सुनी तब हम यह नहीं चाहते थे कि वह इमि हो लेकिन हम एक चीज चाहते थे और किस्मत में कुछ और लिखा था।" साला के शव को शुक्रवार को एक छोटे विमान में अर्जेटीना लाया गया। 

साला की रिश्तेदार मिरटा टाफारेल ने कहा, "वह यहां (प्रोग्रेस्को) से हैं। वह हमेशा हमारा और हमारे इतिहास का हिस्सा रहेंगे।" साला के पूर्व एजेंट और गोंजालो हिगुआइन के भाई निकोलस हिगुआइन भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement