Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. दिमित्रोव के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रद्द हुआ प्रदर्शनी टूर्नामेंट, जोकोविक थे फाइनल में

दिमित्रोव के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रद्द हुआ प्रदर्शनी टूर्नामेंट, जोकोविक थे फाइनल में

पूर्व टेनिस खिलाड़ी और जोकोविच के कोच गोरान इवानिसेविच ने कहा कि दिमित्रोव की खबर चौंकाने वाली है और अब हर किसी को परीक्षण कराना होगा। 

Reported by: Bhasha
Published on: June 22, 2020 13:27 IST
Exhibition tournament canceled after Grigor Dimitrov found Corona infected, Djokovic was in final - India TV Hindi
Image Source : AP Exhibition tournament canceled after Grigor Dimitrov found Corona infected, Djokovic was in final 

वाशिंगटन। शीर्ष टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिसके कारण क्रोएिशया में चल रही प्रदर्शनी प्रतियोगिता रद्द कर दी गयी है। इस प्रतियोगिता के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को भी खेलना था। विश्व रैंकिंग में 19वें नंबर के खिलाड़ी और तीन बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दिमित्रोव शीर्ष स्तर के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बताया है कि उनका परीक्षण कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव आया है। उन्होंने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी घोषणा की। 

पेशेवर टेनिस टूर मार्च से ही निलंबित हैं और उसे अगस्त में बहाल करने की योजना है। पूर्व टेनिस खिलाड़ी और जोकोविच के कोच गोरान इवानिसेविच ने कहा कि दिमित्रोव की खबर चौंकाने वाली है और अब हर किसी को परीक्षण कराना होगा। 

दिमित्रोव ने कहा कि उन्होंने अपनी स्थिति इसलिए सार्वजनिक की क्योंकि वह चाहते हैं कि पिछले दिनों में जो भी उनके संपर्क में आया वह अपना परीक्षण करवाये। उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे कारण जो भी नुकसान पहुंच सकता है उसके लिये मुझे खेद है।’’ 

बुल्गारिया का यह खिलाड़ी पिछले सप्ताह एड्रिया टूर प्रदर्शनी प्रतियोगिता के सर्बियाई चरण का हिस्सा था। इस प्रतियोगिता का आयोजन जोकोविच कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में खचाखच भरे स्टेडियम में आयोजित की गयी थी। इसकी आलोचना भी हुई थी कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन नहीं किया गया। 

ये भी पढ़ें - रेनफोर्ड ब्रेंट ने इंग्लैड महिला क्रिकेट टीम में अधिक अल्पसंख्यकों को शामिल करने को कहा

सर्बियाई सरकार ने नये मामले दर्ज होने के बावजूद पिछले महीने वायरस से जुड़ी अधिकतर पाबंदियां हटा दी थी। दिमित्रोव ने प्रदर्शनी श्रृंखला के दूसरे चरण में शनिवार को जाडार में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच के खिलाफ मैच खेला था। मैच के बाद उन्होंने थकान की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें मोनाको में कराये गये परीक्षण में संक्रमित पाया गया। 

आयोजकों ने रविवार को कहा कि यह प्रदर्शनी प्रतियोगिता रद्द कर दी गयी। इसके फाइनल में जोकोविच को रूस के आंद्रे रूबलेव के खिलाफ मैच खेलना था। जोकोविच के अलावा इसमें डोमिनिक थीम ने बेलग्रेड और अलेक्सांद्र जेवरेव ने दोनों चरण के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

टूर्नामेंट के निदेशक और नोवाक जोकोविच के छोटे भाई जोर्डी जोकोविच ने कहा, ‘‘हमें वास्तव में खेद है। हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ उपाय किये थे। हमने सर्बिया और क्रोएशिया सरकारों द्वारा अपनाये गये सभी उपायों का पालन किया था। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement