Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. EPL : शैफील्ड यूनाईड पर 1-0 से जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी की स्थिति हुई मजबूत

EPL : शैफील्ड यूनाईड पर 1-0 से जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी की स्थिति हुई मजबूत

मैनचेस्टर सिटी को अंतिम स्थान पर चल रहे शैफील्ड के खिलाफ जीत के लिये संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह गैब्रियल जीसस के गोल से नौवें मिनट में मिली बढ़त को आखिर तक कायम रखकर तीन अंक हासिल करने में सफल रहा।

Edited by: Bhasha
Published : January 31, 2021 14:33 IST
EPL, Manchester City, Sheffield, sports, football
Image Source : GETTY Manchester City

मैनचेस्टर सिटी ने शैफील्ड यूनाईड पर 1-0 की जीत से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली जबकि मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम आर्सनल से गोलरहित ड्रा खेलने के कारण खिताब की दौड़ में पिछड़ गयी है।

मैनचेस्टर सिटी को अंतिम स्थान पर चल रहे शैफील्ड के खिलाफ जीत के लिये संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह गैब्रियल जीसस के गोल से नौवें मिनट में मिली बढ़त को आखिर तक कायम रखकर तीन अंक हासिल करने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें- ब्रॉड ने माना कोहली हैं 'बेस्ट', लेकिन उन्हें अपनी ताकत पर है पूरा भरोसा

इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 20 मैचों में 44 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज यूनाईटेड से तीन अंक आगे हो गया जिसके 21 मैचों में 41 अंक हैं।

यूनाईटेड के पास आर्सनल के खिलाफ गोल करने के कई अवसर थे लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया और आखिर में उसे अंक बांटने पड़े। लीग के अन्य मैचों में एस्टन विल्ला ने साउथम्पटन को 1-0 से हराया।

विजेता टीम की तरफ से रोस बार्कले ने 41वें मिनट में गोल किया। एक अन्य मैच में क्रिस्टल पैलेस ने एबरेची इजी के गोल से वॉल्व्स को 1-0 से पराजित किया।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement