लंदन| मैनचेसटर युनाइटेड ने ऐतिहाद स्टेडियम में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराकर सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 21 मैचों से चले आ रहे उसके जीत के सिलसिले को तोड़ दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए ब्रुनो फर्नाडीज ने दूसरे मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद ल्यूक शॉ ने 50वें मिनट में दूसरा गोल करते हुए युनाइटेड को 2-0 की शानदार बढ़त दिला दी। मैनचेस्टर युनाइटेड ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए मैनचेस्टर सिटी के पिछले 21 मैचों से जारी विजयक्रम को तोड़ दिया।
इस हार के बाद भी मैनचेस्टर सिटी 28 मैचों में 65 अंकों के साथ टॉप पर कायम है। उसके मैनचेस्टर युनाइटेड से 11 अंक ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- IND W vs SA W : दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार वापसी की उम्मीद
मैनचेस्टर युनाइटेड लीग में घर से बाहर पिछले 22 मैचों से अजेय है और इसमें से उसने 14 जीते भी हैं।