Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इंग्लिश प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी और लिवरपूल ने जीते अपने-अपने मुकाबले

इंग्लिश प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी और लिवरपूल ने जीते अपने-अपने मुकाबले

खिताब की तीन प्रबल दावेदार टीमों मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी और लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को अपने अपने मैच जीते।   

Reported by: Bhasha
Published : November 01, 2020 13:25 IST
English Premier League: Manchester City, Chelsea and Liverpool win their respective matches
Image Source : AP English Premier League: Manchester City, Chelsea and Liverpool win their respective matches

लंदन। खिताब की तीन प्रबल दावेदार टीमों मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी और लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को अपने अपने मैच जीते। 

मौजूदा चैंपियन लिवरपूल ने वेस्ट हैम को 2-1 से हराया। उसकी तरफ से सबस्टीट्यूट डिएगो जोटा ने 85वें मिनट में निर्णायक गोल किया। 

लिवरपूल ने इस तरह से घरेलू मैदान एनफील्ड में अपने अजेय अभियान को 63 मैचों तक पहुंचा दिया था। 

ये भी पढ़ें - RCB vs SRH : लगातार तीन मैच हारने के बाद बोले एबी डी विलियर्स, यह डरावना अहसास है

वेस्ट हैम ने पाब्लो फोर्नाल्स के 10वें मिनट में किये गोल से शुरुआती बढ़त बनायी लेकिन मोहम्मद सालेह ने 42वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर लिवरपूल को मध्यांतर से पहले बराबरी पर ला दिया था। 

अन्य मैचों में मैनचेस्टर सिटी ने शैफील्ड यूनाईटेड को 1-0 से हराया। उसकी तरफ से काइल वाकर ने गोल किया। 

चेल्सी ने बर्नले को 3-0 से हराकर फिर से शीर्ष चार में जगह बनायी। उसकी तरफ से हाकित जियेच, कुर्त जोमा और टिमो वर्नर ने गोल दागे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement