नैरोबी| विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता केन्या के धावक इमैनुएल कोरीर ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एथलीटों से आगे आने का अनुरोध किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाले कोरीर इस समय अमेरिका के टेक्सास में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
कोरीर ने कहा कि एक एथलीट के पास इस मुश्किल समय में समाज के लिए कुछ करने का सबसे अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर कोई भी खेल आयोजन नहीं होने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। लेकिन उन्हें हमेशा बड़ा सोचना चाहिए और खुद भी सुरक्षित रहना चाहिए तथा दूसरों को भी स्वस्थ रखने में मदद करनी चाहिए।
24 साल के कोरीर ने कहा कि एथलीटों ने हमेशा से चुनौतियों का सामना किया है और उन्हें हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए क्योंकि महामारी जल्द ही बीती हुई बात हो जाएगी।