Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लक्ष्य सेन Dutch Open 2021 के फाइनल में हारे

लक्ष्य सेन Dutch Open 2021 के फाइनल में हारे

20 वर्षीय लक्ष्य सेन ने 2019 चरण के डच ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता था और वह इस साल शीर्ष वरीय थे।

Reported by: Bhasha
Published on: October 17, 2021 22:57 IST
Dutch Open: Shuttler Lakshya Sen Loses in Men Singles Final- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@BAI_MEDIA Dutch Open: Shuttler Lakshya Sen Loses in Men Singles Final

गत चैम्पियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन रविवार को यहां डच ओपन 2021 के पुरुष एकल फाइनल में सिंगापुर के लोह कीन यिऊ से हार गये। दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी और टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय सेन को फाइनल में 41वीं रैंकिंग के यिऊ से 36 मिनट में 12-21 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

फाइनल में पहुंचने के दौरान उन्होंने कनाडा के जियाओडोंग शेंग, पुर्तगाल के बर्नांडो अटिलानो, सिंगापुर के जिया हेंग टेह और बेल्जियम के जूलियन कारागी को शिकस्त दी थी। 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने 2019 चरण के डच ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता था और वह इस साल शीर्ष वरीय थे। टूर्नामेंट का 2020 चरण कोविड-19 महामारी के कारण रद्द करना पड़ा था।

कोहली के लिए जीतो T20 World Cup... रैना का टीम इंडिया को पैगाम

पुरुष एकल में अन्य भरतीय पहले दौर में ही बाहर हो गये थे। महिला एकल में आकर्षी कश्यप सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहीं। वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड की शीर्ष वरीय एबिगेल होल्डन से 21-17 21-9 से पराजित हो गयीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement