Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना महामारी के बीच मास्क पहनकर टेनिस कोर्ट पर उतरे डस्टिन ब्राउन

कोरोना महामारी के बीच मास्क पहनकर टेनिस कोर्ट पर उतरे डस्टिन ब्राउन

डस्टिन ब्राउन मास्क पहनकर टेनिस कोर्ट पर प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने उतरे, जिसमें स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया गया।

Reported by: Bhasha
Updated : May 02, 2020 15:36 IST
Dustin Brown
Image Source : GETTY Dustin Brown

बर्लिन| विम्बलडन 2015 में राफेल नडाल को हराकर उलटफेर करने वाले डस्टिन ब्राउन मास्क पहनकर टेनिस कोर्ट पर प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने उतरे, जिसमें स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया गया। कोबलेंज के समीप होहरग्रेनजायूसेन में छोटे से शहर में बेस टेनिस अकादमी में आठ खिलाड़ियों का एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया। इसमें कोई दर्शक मौजूद नहीं था, कोई ‘बॉल बॉय या गर्ल’ नहीं थे, कोई लाइन जज नहीं था। महज एक चेयर अंपायर था।

मैच के दौरान हाथ मिलाने पर पांबदी थी, खिलाड़ियों ने अपने तौलिये खुद ही संभाले और अपने फल व पानी की बोतल खुद ही क्ले कोर्ट पर लाये। कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही टेनिस टूर्नामेंट बंद हो गये हैं, तब से यह पहला टूर्नामेंट है जो खेला गया।

ये भी पढ़ें : लगातार हार से परेशान होकर साल 2010 में संन्यास लेना चाहते थे नोवाक जोकोविच

‘द टेनिस चैनल’ ने शुरूआती दिन के खेल की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की। 35 साल के ब्राउन ने कहा, ‘‘कुछ हफ्ते पहले कोर्ट पर इतनी जल्दी उतरने की कोई योजना नहीं थी। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement