पेरिस: विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में बुधवार को उलटफेर का शिकार हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दूसरी वरीय जोकोविक को छठी वरीय आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, थीम ने दो घंटे 15 मिनट तक चले मैच में जोकोविक को 7-6 (7-5), 6-3, 6-0 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैच के बाद जोकोविक ने कहा, "यह पहले ही तय हो चुका था, शायद पहले सेट में। मैंने कोशिश की। दूसरे सेट की शुरुआत में मैंने अहम ब्रेक प्वाइंट खोया। उन्होंने फिर अच्छी सर्विस की।" उन्होंने कहा, "वह जीत के हकदार थे। आज वह कोर्ट पर निश्चित ही अच्छे खिलाड़ी थे।" जोकोविक सिर्फ पहले सेट में ही थीम को चुनौती दे पाए। बाकी के दो सेटों में अस्ट्रियाई खिलाड़ी ने सर्बियाई दिग्गज को आसानी से मात दी। थीम सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल से भिड़ेंगे। नडाल ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में हमवतन पाब्लो कारेनो बुस्टा को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस हार के बाद जोकोविक सात वर्षो में पहली बार पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान खोने वाले हैं। तीसरे स्थान पर काबिज स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका और नडाल से वह यह स्थान खो सकते हैं। इससे पहले, चौथी विश्व वरीयता प्राप्त नडाल का मुकाबला पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बुस्टा से था। तबीयत खराब होने के कारण बुस्टा इस मैच को पूरा नहीं कर पाए और दूसरे सेट में ही मैदान से पीछे हट गए।
अपने 10वें फ्रेंच ओपन खिताब से दो कदम दूर नडाल ने 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त बुस्टा के साथ केवल 51 मिनट तक का मुकाबला खेला था, जब बुस्टा ने मैच से हटने का फैसला किया। नडाल ने पहला सेट 6-2 से जीता लिया था, लेकिन दूसरे सेट में बुस्टा की तबीयत बिगड़ गई और मैच का परिणाम नडाल के पक्ष में गया।