मास्को। रूस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता ‘द रशियन सॉकर लीग’ ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को जून के आखिर से खेला जा सकेगा और दो अगस्त तक सत्र पूरा कर लिया जाएगा। लीग ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वह क्लबों से सत्र को 21 या 28 जून से शुरू करने को लेकर चर्चा कर रहा है।
हर टीम के आठ मुकाबले बचे हुए है। रूस में राष्ट्रव्यापी बंदी (लॉकडाउन) के कारण खिलाड़ी अपने घर में ही अभ्यास कर रहे है जबकि कुछ विदेशी खिलाड़ी देश छोड़कर जा चुके है।
ये भी पढ़ें - 'आपका शरीर आपको पुरस्कार देगा' मैरी कॉम ने की फैन्स से फिट रहने की अपील
लीग ने कहा कि उसने अभ्यास सत्र को शुरू करने के बारे में भी चर्चा की लेकिन इसके लिए कोई तारीख नहीं बताई।