Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज ने की आत्महत्या

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज ने की आत्महत्या

रीम्स के मेयर अर्नार्ड रोबिनेट ने कहा कि वह 60 साल के गोंजालेज के आत्महत्या करने से वाकिफ हैं जो कि पिछले 20 साल से क्लब के साथ काम कर रहे थे।

Edited by: Bhasha
Updated : April 06, 2020 10:53 IST
Ligue 1, Bernard Gonzalez, French Ligue 1, Arnaud Robinet
Image Source : TWITTER: @MARSHALLMUNETSI Bernard Gonzalez

फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद आत्महत्या कर ली। रीम्स क्लब ने बयान में कहा, ‘‘बर्नाड गोंजालेज की मौत से रीम्स को गहरा सदमा पहुंचा है। केवल क्लब ही नहीं रीम्स के सैकड़ों लोग भी इससे आहत हैं। ’’ 

रीम्स के मेयर अर्नार्ड रोबिनेट ने कहा कि वह 60 साल के गोंजालेज के आत्महत्या करने से वाकिफ हैं जो कि पिछले 20 साल से क्लब के साथ काम कर रहे थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि डॉक्टर गोंजालेज ने एक पत्र छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। मैं सदमे में हूं क्योंकि मैं पिछले कई सालों से उन्हें जानता था। ’’ 

फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरे विश्व में इस आंकड़े की बात करें तो यह आंकड़ा 11 लाख 30 हजार के पार  पहुंच चुका है। वहीं इस वायरस के संक्रमण से अबतक पूरी दुनिया में 62 हजार से अधिक लोग काल की गाल में समा चुके हैं। 

वहीं भारत में इस महामारी के कारण काफी तबाही मची हुई है। भारत में अबतक तीन हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement