Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इटेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे जोकोविक

इटेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे जोकोविक

रोम: विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इटालियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए। जोकोविक ने शनिवार को सेमीफाइनल में स्पेन के डेविड फेरर को 6-4,

IANS
Updated : May 17, 2015 16:12 IST
इटेलियन ओपन के फाइनल...
इटेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे जोकोविक

रोम: विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इटालियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए। जोकोविक ने शनिवार को सेमीफाइनल में स्पेन के डेविड फेरर को 6-4, 6-4 से हराया। जोकोविक की फेरर पर यह 21वीं जीत है। जोकोविक ने इसी सत्र में इससे पहले मियामी मास्टर्स में भी फेरर को हराया था। जोकोविक के खिलाफ फेरर की यह लगातार नौवीं हार है। दोनों के बीच हुए पिछले 12 मैचों में फेरर केवल एक बार जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

इसी साल जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले जोकोविक की निगाहें अब इस सत्र के चौथे खिताब पर होंगी। आस्ट्रेलियन ओपन के अलावा जोकोविक इस साल इंडियाना वेल्स, कैलिफोर्निया, मियामी और मोंटे कार्लो ओपन भी जीत चुके हैं।

जोकोविक जारी सत्र में शानदार लय में नजर आ रहे हैं और इस साल खेले 36 मैचों में केवल दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

जोकोविक फाइनल में रविवार को विश्व के दूसरे वरीय खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से भिड़ेंगे। फेडरर पहली बार इटेलियन ओपन खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। वहीं, जोकोविक पूर्व में अपने करियर में तीन बार इटेलियन ओपन खिताब जीत चुके है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement