Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जोकोविच ने नडाल को हराकर सर्बिया को एटीपी कप का विजेता बनाया

जोकोविच ने नडाल को हराकर सर्बिया को एटीपी कप का विजेता बनाया

नोवाक जोकोविच ने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को रविवार को यहां एटीपी कप फाइनल में हराकर सर्बिया को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। 

Reported by: Bhasha
Published on: January 12, 2020 21:19 IST
novak djokovic, rafael nadal, atp cup, atp cup final, djokovic vs nadal- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Djokovic defeats Nadal to make Serbia winner of ATP Cup

सिडनी। नोवाक जोकोविच ने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल को रविवार को यहां एटीपी कप फाइनल में हराकर सर्बिया को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब को बचाने के अभियान की शानदार तैयारी की। विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के खिलाड़ी ने पहली बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल में रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज स्पेन की खिलाड़ी को 6-2, 7-6 से शिकस्त देकर टीम की वापसी करायी। 

इससे पहले शुरूआती मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज स्पेन के रोबर्टो बौतिस्टा अगुत ने सर्बिया के डुसान लाजोविच को 7-5, 6-1 से हराया था।

नडाल थकावट का हवाला देकर युगल मुकाबले के लिए कोर्ट में नहीं उतरे। उनकी गैरमौजूदगी में जोकोविच और विक्टर ट्रोइस्कि की जोड़ी को फेलिसियानो लोपेज और पाब्लो कार्रेनो बुस्टा की स्पेन की जोड़ी को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई। सर्बिया की जोड़ी ने इस मुकाबले को 6-3, 6-4 से अपने नाम किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement