लंदन: खिताब बरकरार रखने की जुगत में लगे नोवाक जोकोविच और पांच बार की महिला विजेता सेरेना विलियम्स आज विम्बलडन के दूसरे दौर में पहुंच गये। उधर आयोजकों ने सुरक्षा मजबूत कर दी है वहीं मौसम विभाग के अधिकारियों ने झुलसाने वाली गर्म हवाओं से बचने की चेतावनी जारी की है।
जोकोविच ने जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर पर 6-4, 6-4, 6-4 से जीत हासिल की। अगले दौर में उनका मुकाबला 2004 के विजेता लिटन हेविट या जारको नीमीनेन से हो सकता है।
जोकोविच ने कहा कि खेल में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। तीन हफ्ते पहले ही फें्रच ओपन के फाइनल में वह स्टान वावरिंका से हारने के बाद अपने कॅरियर का ग्रैंड स्लैम पूरा करने की उम्मीद छोड़ चुके थे और उसके बाद से आज उनका पहला मैच था।
उन्होंने कहा, हमारे खेल में विम्बलडन से बड़ा कोई टूर्नामेंट नहीं है। हमेशा पहले मिल चुके खिताब को बचाने की जुगत में यहां आना खास खुशी देता है।
सेरेना विलियम्स एक ही सीजन में सभी चार खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। इससे पहले 1988 में स्टेफी ग्राफ ने यह सफलता अर्जित की थी।
सेरेना ने आज मारगरिटा गैस्पर्यान पर 6-4, 6-1 से जीत हासिल की।
उन्होंने कहा, केवल एक मैच हुआ है लेकिन विम्बलडन में वापस आने की खुशी है। मैंने यहां पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए यहां हमेशा कुछ अच्छी यादें होती हैं।