Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. OMG! ये है आधुनिक युग का भीम, उठा लेता है घोड़े को कंधों पर, देखें हैरतअंगेज़ वीडिया

OMG! ये है आधुनिक युग का भीम, उठा लेता है घोड़े को कंधों पर, देखें हैरतअंगेज़ वीडिया

आपको जानकर हैरान होगी कि इस युग में भी एक भीम है जिसकी ताक़त देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 28, 2017 19:49 IST
dimitri khaladazi
dimitri khaladazi

यूं तो आपने कई बलशाली लोगों का नाम और उनके क़िस्से सुने होंगे. कहा जाता है कि पांच पांडवों में से एक भीम में सौ हाथियों की ताक़त थी. आपको जानकर हैरान होगी कि इस युग में भी एक भीम है जिसकी ताक़त देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यूक्रने के 41 साल के दिमित्री खलादज़ी का पास इतनी ताक़त है कि वो घोड़े को बच्चे की तरह कंधों पर उठा लेता है.

दिमित्री खलादज़ी कई तरह के कारनामें करते हैं जो इस तरह हैं:

1- दिमित्री खलादज़ी अपने शरीर से बड़ी से बड़ी कारों को यूं गुज़ार देता है मानों वे बाहरी कार महज़ खिलौना हों.

2-दिमित्री खलादज़ी कई तरह के वज़नी वहानों को हाथों से उठा लेता है और आप आराम से पंचर टायर को बदल सकते हैं.

3- दिमित्री खलादज़ी एक हाथ से कई बच्चों को उठाने की क्षमता रखता है.

4- दिमित्री खलादज़ी दोनों टांगो से टैक्टर को उठा लेता जैसे क्रैन उठाती है.

5- दिमित्री खलादज़ी हाथ से एक झटके में कील ठोक देता है. 

6- दिमित्री खलादज़ी दांत से सरिया तक मोड़ सकता है.

7- दिमित्री खलादज़ी सीने पर चट्टान तुडवा लेता है और उफ़्फ तक नहीं करता.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement