Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विश्व स्तरीय ड्रैग-फ्लिकर विकसित करने की जरूरत: दिलीप टिर्की

विश्व स्तरीय ड्रैग-फ्लिकर विकसित करने की जरूरत: दिलीप टिर्की

हाल में हुए विश्व कप के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पांच में से तीन पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रही थी।

Reported by: IANS
Updated : December 25, 2018 7:38 IST
भारतीय हॉकी टीम
Image Source : @THEHOCKEYINDIA/TWITTER भारतीय हॉकी टीम

कोलकाता: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने रविवार को कहा कि भारत को विश्वस्तरीय ड्रैग-फ्लिकर विकसित करने की जरूरत है। हाल में हुए विश्व कप के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पांच में से तीन पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में सफल नहीं रही थी। दिलीप टिर्की ने कहा, "हमें विश्व स्तरीय ड्रैग-फ्लिकर की जरूरत है। हमारे पास फिलहाल, हरमनप्रीत, अमित रोहिदास और वरुण हैं। हमें उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। महत्वपूर्ण मैचों में हमें पेनाल्टी कॉर्नर पर 60-70 प्रतिशत गोल दागने होंगे।"

उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे और विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया। टिर्की ने कहा, "मैं समझता हूं कि युवा खिलाड़ी अपने स्तर के मुताबिक नहीं खेल पाए। इसके अलावा, टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। कुछ टैकल बहुत बेहतरीन रहे, हमारी किस्मत खराब थी कि हम क्वार्टर फाइनल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा था।"

उन्होंने कहा, "लंबे समय के बाद हम भारतीय हॉकी टीम में विकास देख रहे हैं। कई सारे युवा खिलाड़ियों के होने की वजह से हम फिट नजर आए। हमने ग्रुप स्तर में बेल्जियम से ड्रॉ खेला।"

टिर्की ने हरेंद्र सिंह की तारीफ करते हुए कहा, "हरेंद्र सिंह ने टीम के साथ बेहतरीन काम किया है। हम ऑस्ट्रेलिया (चैम्पियंस ट्रॉफी) के खिलाफ शूटआउट में हारे और विश्व कप में भी प्रदर्शन अच्छा रहा।"

उन्होंने कहा, "सभी विदेशी कोचों का भारतीय हॉकी में योगदान रहा है लेकिन अभी हरेंद्र सिंह भारतीय टीम के लिए सबसे बेहतरीन कोच हैं। हमें इस टीम पर काम करना होगा।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement