Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डिएगो माराडोना की हुई सफल सर्जरी, छुट्टी मिलने में लगेंगे दो दिन

डिएगो माराडोना की हुई सफल सर्जरी, छुट्टी मिलने में लगेंगे दो दिन

पेश के न्यूरोलोजिस्ट लुके ने कहा कि यह समस्या संभवत: एक दुर्घटना की वजह से हुई लेकिन माराडोना ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई घटना याद नहीं है।  

Reported by: Bhasha
Published on: November 04, 2020 11:37 IST
Diego Maradona to undergo emergency surgery for blood clot on brain- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Diego Maradona to undergo emergency surgery for blood clot on brain

ब्यूनस आयर्स। डिएगो माराडोना का अपने 60वें जन्मदिन के कुछ दिन बाद मस्तिष्क में संभावित रक्तस्राव के लिये सफल आपरेशन किया गया। माराडोना की जनसंपर्क टीम ने मंगलवार की रात जारी बयान में कहा,‘‘यह सब सफल रहा और उम्मीद के अनुरूप हुआ।’’ 

उनके निजी चिकित्सक लियोपोल्डो लुके ने कहा,‘‘माराडोना को सबड्यूरल हेमेटोमा था, जिसका मतलब एक झिल्ली और मस्तिष्क के बीच रक्त जमा होना है।’’

ये भी पढ़ें - भारतीय खिलाड़ियों को PSL और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलता देखना चाहते हैं वसीम अकरम

पेश के न्यूरोलोजिस्ट लुके ने कहा कि यह समस्या संभवत: एक दुर्घटना की वजह से हुई लेकिन माराडोना ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई घटना याद नहीं है।

अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर को एक निजी अस्पताल में कम से कम 48 घंटे बिताने होंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार माराडोना के साथ अस्पताल में उनकी बेटियां डाल्मा, जियानिना और जाना तथा अन्य रिश्तेदार हैं। 

माराडोना को सोमवार को अवसाद के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement