Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. माराडोना को अस्पताल से मिली छुट्टी

माराडोना को अस्पताल से मिली छुट्टी

 अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पेट के जख्म में रक्तस्राव के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था। 

Reported by: IANS
Published : January 05, 2019 20:36 IST
diego maradona
Image Source : GETTY IMAGES diego maradona

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पेट के जख्म में रक्तस्राव के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था। बीबीसी के अनुसार, चिकित्सकों द्वारा समस्या का पता लगाए जाने के बाद 58 वर्षीय माराडोना ने अपने देश में ही मेडिकल जांच कराई। 

हालांकि, उनके परिवार ने कहा कि स्थिति गंभीर नहीं थी। माराडोना की बेटी दलमा ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के प्रशंसकों को यह जानकारी देकर आश्वस्त किया।

उन्होंने कहा, "वे लोग जो वास्तव में मेरे पिताजी को लेकर चिंतित हैं, मैं आपको बता सकती हूं कि वह पूरी तरह से ठीक है। वह जल्द ही घर जा रहे हैं।"

माराडोना की कप्तानी में अर्जेटीना ने 1986 में फीफा विश्व कप का खिताब जीता था और 1997 में करियर की समाप्ति के बाद से उन्हें लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement