Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इटालियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे डेनिस शापोवालोव

इटालियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे डेनिस शापोवालोव

दुसान लाजोविच ने मिलोस राओनिच को 7-6 4-6 6-2 से शिकस्त दी और अब उनका सामना नौ बार के रोम चैम्पियन राफेल नडाल से होगा। फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिये आयोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शापोवालोव ने मार्टिनेज को 6-4 6-4 से पराजित किया। 

Edited by: Bhasha
Published on: September 17, 2020 22:54 IST
Denis Shapovalov, Italian Open, Sports, Tennis- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Tennis 

अमेरिकी ओपन में पिछले दो हफ्तों में एकल और युगल दोनों के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने इटालियन ओपन के पुरूष वर्ग में स्पेनिश क्वालीफायर पेड्रो मार्टिनेज पर जीत से तीसरे दौर में जगह बनायी जबकि महिला वर्ग में गार्बाइन मुगुरूजा और दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा अगले दौर में पहुंची। 

दुसान लाजोविच ने मिलोस राओनिच को 7-6 4-6 6-2 से शिकस्त दी और अब उनका सामना नौ बार के रोम चैम्पियन राफेल नडाल से होगा। फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिये आयोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शापोवालोव ने मार्टिनेज को 6-4 6-4 से पराजित किया। 

यह भी पढ़ें- इटेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे नडाल और जोकोविच

फ्रेंच ओपन 10 दिन बाद शुरू होगा। शापोवालोव कुछ देर बाद ही भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के साथ युगल खेलने पहुंच गये जहां इस जोड़ी ने शीर्ष वरीय जुआन सेबेस्टियन कबाल और रोबर्ट फराह की जोड़ी को मात दी। 

महिलाओं के वर्ग में नौंवी वरीय मुगुरूजा ने 16 वर्षीय कोको गॉफ को 7-6 3-6 6-3 से शिकस्त दी जो क्ले कोर्ट पर अपना पहला पेशेवर टूर्नामेंट खेल रही हैं। कुज्नेत्सोवा ने 14वीं वरीय एनेट कोंटावेट को 4-6 7-5 6-3 से हराया और अब उनका सामना दो बार की रोम चैम्पियन एलिना स्वितोलिना से होगा। 

पिछले साल की फ्रेंच ओपन उप विजेता मार्केटा वोंड्रोयूसोवा ने हालैंड की क्वालीफायर अरांता रस को और यूलिया पुतिनतसेवा ने आठवीं वरीय पेत्रा मार्तिच को हराया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement