Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एशियाई चैंपियन्स लीग के ग्रुप ई मैचों की मेजबानी करेगा एफसी गोवा

एशियाई चैंपियन्स लीग के ग्रुप ई मैचों की मेजबानी करेगा एफसी गोवा

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एफसी गोवा एएफसी चैंपियन्स लीग (एसीएल) के ग्रुप ई मैचों की मेजबानी मडगांव के फतोर्डा स्टेडियम में करेगी।

Reported by: Bhasha
Published on: March 11, 2021 15:23 IST
एशियाई चैंपियन्स लीग...- India TV Hindi
Image Source : GETTY एशियाई चैंपियन्स लीग के ग्रुप ई मैचों की मेजबानी करेगा एफसी गोवा

कुआलालंपुर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एफसी गोवा एएफसी चैंपियन्स लीग (एसीएल) के ग्रुप ई मैचों की मेजबानी मडगांव के फतोर्डा स्टेडियम में करेगी। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने गुरुवार को एसीएल 2021 के ग्रुप चरण के मैचों के स्थलों की पुष्टि की और आईएसएल सूत्र के अनुसार गोवा को ग्रुप ई मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है।

एफसी गोवा को पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता ईरान के पर्सिपोलिस एफसी, कतर के अल रेयान एससी के अलावा अब तक क्वालीफाई नहीं करने वाली एक अन्य टीम के साथ ग्रुप ई में रखा गया है। महाद्वीप की शीर्ष टीयर की लीग के ग्रुप चरण का ड्रॉ यहां आनलाइन किया गया। ग्रुप चरण में 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आगामी सत्र एसीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि पिछले टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था।

विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने मचाई धूम, बनाया एक सीजन में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड

एफसी गोवा आईएसएल के लीग चरण के बाद शीर्ष पर रहते हुए एसीएल के ग्रुप चरण में सीधे जगह बनाने वाली पहली भारतीय क्लब टीम बना। एएफसी के बयान के अनुसार सऊदी अरब 14 से 30 अप्रैल के बीच रियाद में ग्रुप ए और डी तथा जेद्दा में ग्रुप सी मैचों की मेजबानी करेगा। ग्रुप बी के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में होंगे।

एएफसी ने पूर्वी क्षेत्र के मुकाबलों को स्थगित करने का फैसला किया है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा पाबंदियां और पृथकवास की चुनौतियां जारी हैं।

Ind vs Eng : टी-20 सीरीज से पहले जोश में हैं विराट, नेट्स में दिखा रहे हैं दम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement