Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लिएंडर पेस भारतीय डेविस कप टीम में बरकरार

लिएंडर पेस भारतीय डेविस कप टीम में बरकरार

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए मंगलवार को घोषित पांच सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस को बरकरार रखा है।

Reported by: IANS
Published : February 26, 2020 8:38 IST
लिएंडर पेस भारतीय...
Image Source : GETTY IMAGES लिएंडर पेस भारतीय डेविस कप टीम में बरकरार

कोलकाता| अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए मंगलवार को घोषित पांच सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस को बरकरार रखा है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "दिविज शरण टीम के रिजर्व खिलाड़ी होंगे। वह टीम में बने रहेंगे।" इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को होगी। भारतीय टीम को क्रोएशिया के साथ छह और सात मार्च को क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने हैं। 24 देशों के क्वालीफायर्स ग्रुप में क्रोएशिया टॉप सीड टीम है। 

क्वालीफायर्स ग्रुप की 12 विजेता टीमें इस साल के आखिर में होने वाले डेविस कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि हारने वाली टीमों को विश्व ग्रुप एक में रखा जाएगा। मुकाबले में सुमित नागल, प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन टीम में एकल खिलाड़ी हैं जबकि पेस और रोहन बोपन्ना युगल खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement