Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डेविस कप : आज होगा भारत के प्रतिद्वंद्वी का फैसला

डेविस कप : आज होगा भारत के प्रतिद्वंद्वी का फैसला

लंदन: डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में प्रवेश कर चुकी भारतीय टेनिस टीम के प्रतिद्वंद्वी का निर्णय मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के मुख्यालय पर होने वाले ड्रॉ के दौरान होगा। आईटीएफ ने

India TV News Desk
Updated : July 21, 2015 12:36 IST
डेविस कप : आज होगा भारत...
डेविस कप : आज होगा भारत के प्रतिद्वंद्वी का फैसला

लंदन: डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में प्रवेश कर चुकी भारतीय टेनिस टीम के प्रतिद्वंद्वी का निर्णय मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के मुख्यालय पर होने वाले ड्रॉ के दौरान होगा। आईटीएफ ने प्ले ऑफ के लिए आठ टीमों को वरीयता दे दी है।

वरीयता क्रम के अनुसार, चेक गणराज्य (1), स्विट्जरलैंड (2), इटली (3), अमेरिका (4), जापान (5), जर्मनी (6), क्रोएशिया (7) और स्लोवाकिया (8) शामिल हैं।

प्रत्येक वरीयता प्राप्त देश का मुकाबला निम्न गैर वरीय देशों ब्राजील, कोलंबिया, डोमिनिकन गणराज्य, नीदरलैंड्स, पोलैंड, रूस, उजबेकिस्तान और भारत से होगा।

वर्ल्ड ग्रुप सेमीफाइल्स के साथ-साथ ही 18 से 20 सितंबर के बीच ये प्ले ऑफ मुकाबले भी खेले जाएंगे।

प्ले ऑफ में विजेता आठ टीमें वर्ल्ड ग्रुप-2016 में प्रवेश कर जाएंगी, जबकि शेष आठ टीमें फिर से अपने-अपने जोन ग्रुप-1 में लौट जाएंगी।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से मात देकर प्ले ऑफ में प्रवेश किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement