Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डेनियल कोलिन्स ने दारिया कास्ताकिना को हराकर जीता सिलिकॉन वैली क्लासिक का खिताब

डेनियल कोलिन्स ने दारिया कास्ताकिना को हराकर जीता सिलिकॉन वैली क्लासिक का खिताब

सातवीं वरीयता प्राप्त कोलिन्स ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए कास्ताकिना को 6-3, 6-7 (10), 6-1 से हराया। 

Edited by: Bhasha
Published : August 09, 2021 10:29 IST
Daniel Collins, Daria Kastakina, Silicon Valley Classic title, badminton
Image Source : GETTY Daniel Collins

अमेरिका की डेनियल कोलिन्स ने रविवार को रूस की चौथी वरीयता प्राप्त दारिया कास्ताकिना को हराकर सिलिकॉन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। सातवीं वरीयता प्राप्त कोलिन्स ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए कास्ताकिना को 6-3, 6-7 (10), 6-1 से हराया। 

उन्होंने 25 जुलाई को ही पालेरमो में भी खिताब जीता था। 

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : जसप्रीत बुमराह के दमदार प्रदर्शन पर केएल राहुल ने कही 'दिल छू लेने' वाली बात

कोलिन्स ने कहा, ‘‘मैंने बहुत अच्छी शुरुआत की थी और मैंने अच्छी टेनिस खेली। मुझे नहीं लगता कि दारिया पहले सेट में अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रही थी। दूसरे सेट में उसने वास्तव में अपने खेल में सुधार किया और 5-3 से आगे हो गयी थी जिसके बाद मैं इसे टाईब्रेकर तक ले गयी।’’ 

युगल में क्रोएशिया की दारिया जुराक और स्लोवेनिया की आंद्रिया क्लेपाक ने कनाडा की गैब्रियला डाब्रोवस्की और ब्राजील की लुइसा स्टेफनी को 6-1, 7-5 से हराकर खिताब जीता। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement