Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. साइक्लिस्ट त्रियाशा पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित, साइ ने दी जानकारी

साइक्लिस्ट त्रियाशा पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित, साइ ने दी जानकारी

साइक्लिस्ट त्रियाशा पॉल को राष्ट्रीय शिविर के लिये यहां पहुंचने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और वह इस समय पृथकवास में हैं।

Reported by: Bhasha
Updated : August 16, 2020 17:08 IST
साइक्लिस्ट त्रियाशा...
Image Source : GETTY साइक्लिस्ट त्रियाशा पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित, साइ ने दी जानकारी

साइक्लिस्ट त्रियाशा पॉल को राष्ट्रीय शिविर के लिये यहां पहुंचने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और वह इस समय पृथकवास में हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने रविवार को यह जानकारी दी। साइ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘साइक्लिस्ट त्रियाशा पॉल कोविड-19 पॉजिटिव पायी गयी हैं जो राष्ट्रीय साइक्लिंग शिविर का हिस्सा हैं। यह शिविर इंदिरा गांधी नेशनल स्टेडियम में शुरू होना है। ’’ इसके अनुसार, ‘‘त्रियाशा 12 अगस्त को शिविर में पहुंची और उनका आगमन के बाद होने वाला साइ का अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण कराया गया।’’ 

इस महीने के शुरू में 11 एथलीट, चार कोच और 16 सहयोगी स्टाफ शिविर के लिये पहुंचे और अनिवार्य परीक्षण में वे कोविड-19 नेगेटिव मिले। वे इस समय पृथकवास में हैं। साइ ने कहा, ‘‘टीम के सभी सदस्य यहां पहुंचने के बाद अलग रह रहे हैं इसलिये त्रियाशा ने इस दौरान किसी से बातचीत नहीं की है।’’ 

इसमें कहा गया, ‘‘उन्हें सभी जरूरी उपचार दिया जा रहा है और वह परिसर के अंदर अलग रह रही हैं। ’’ भारतीय साइक्लिंग महासंघ के चेयरमैन ओंकार सिंह ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय शिविर अभी शुरू होना है। भारतीय साइक्लिंग महासंघ कल बैठक में फैसला करेगा।’’ त्रियाशा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘वह देर से आयी थीं। उनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं और वह पृथकवास में हैं। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement