भारतीय बैडमिंटन की ‘पोस्टर गर्ल्स’ पी वी सिंधू और साइना नेहवाल राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल खिताबी मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत लिए हैं। 22 साल की ओलंपिक रजत विजेता सिंधू एड़ी में खिंचाव के कारण मिश्रित टीम स्पर्धा नहीं खेल सकी थीं। उन्होंने गत चैम्पियन मिशेले लि को 21-18, 21-8 से हराया। वहीं दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने 2014 की रजत पदक विजेता क्रिस्टी गिलमोर को 21-14, 18-21, 21-17 से मात दी। दोनों के फाइनल में पहुंचने से भारत का स्वर्ण और रजत पदक पक्का हो गया है।
हालांकि जब दोनों आमने-सामने होंगी तो दर्शकों को एक बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा। अब तक दोनों के बीच हुए मुकाबलों में साइना का पलड़ा भारी रहा है लेकिन इस मैच में सिंधू जीत दर्ज करने के लिए पूरा दम-खम लगा देंगी। आइए आपको बताते हैं कि आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
बैडमिंटन सिंग्ल्स में साइना नेहवाल बनाम पीवी सिंधू फाइनल मुकाबला कब खेला जाना है?
राष्ट्रमंडल खेलों में साइना नेहवाल बनाम पीवी सिंधू का फाइनल मैच रविविार 15 अप्रैल, 2018 को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा साइना नेहवाल बनाम पीवी सिंधू का गोल्ड मेडल मैच?
राष्ट्रमंडल खेलों में साइना नेहवाल बनाम पीवी सिंधू का गोल्ड मेडल मैच गोल्ड कोस्ट के करारा स्पोर्ट्स एरेना में खेला जाएगा।
कितने बजे से खेला जाएगा साइना नेहवाल बनाम पीवी सिंधू का फाइनल मैच?
बैडमिंटन सिंगल्स के गोल्ड मेडल के मैच सुबह 4:30 बजे से शुरू होंगे और इसके बाद साइना नेहवाल बनाम पीवी सिंधू का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं साइना नेहवाल बनाम पीवी सिंधू का फाइनल मैच?
कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना नेहवाल बनाम पीवी सिंधू का फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा।
ऑनलाइन कहां देख सकते हैं साइना नेहवाल बनाम पीवी सिंधू का फाइनल मैच?
साइना नेहवाल बनाम पीवी सिंधू के बीच होने वाले फाइनल मैच को आप ऑनलाइन सोनी लिव पर फॉलो कर सकते हैं।