Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. CWG 2018 (TT): मनिका-मौमा ने जीता रजत, शरथ-साथियान फाइनल में

CWG 2018 (TT): मनिका-मौमा ने जीता रजत, शरथ-साथियान फाइनल में

भारत की मनिका बत्रा एवं मौमा दास की जोड़ी ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को महिलाओं की युगल स्पर्धा में रजत पदक

Reported by: IANS
Published : April 14, 2018 6:55 IST
Manika, Das
Manika, Das

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया): भारत की मनिका बत्रा एवं मौमा दास की जोड़ी ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को महिलाओं की युगल स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि पुरुषों के युगल वर्ग में अचंता शरथ कमल और गणासेकरन साथियान की जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश किया। कांस्य पद के एक मुकाबले में भारत की सुतिर्था मुखर्जी और पूजा सहस्रबुद्धे की जोड़ी को मलेशिया की कारेन ली और यिंग हो की जोड़ी ने 3-1 से हराया। भारतीय जोड़ी को मलेशियाई जोड़ी के हाथों 15-13, 7-11, 11-8, 7-11 से मात खानी पड़ी।

इनके अलावा, हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की जोड़ी को भी पुरुषों के युगल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। नौवें दिन एकल वर्ग में हरमीत एवं गणासेकरन साथियान और मिश्रित युगल मुकाबलों में सनिल एवं मधुरिका को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

महिलओं के युगल मुकाबले के फाइनल में मनिका बत्रा एवं मौमा दास की जोड़ी शुरू से ही दबाव में रही। सिंगापुर की जोड़ी ने पूरे मैच में आक्रामक खेल के दम पर भारतीय जोड़ी पर दबाव बनाए रखा और सीधे गेमों में 3-0 (11-5, 11-4, 11-5) से जीत दर्ज की। विजेता टीम की शुरुआत शानदार रही और उन्होंने 11-5 से पहले गेम को अपने नाम किया।

दूसरे गेम में भी भारतीय खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी की आक्रामकता का जवाब नहीं दे पाईं और कई गलतियां कीं। सिंगापुर की जोड़ी ने दूसरे गेम में आसानी से 11-4 से जीत दर्ज की। हार की कगार पर खड़ी भारतीय जोड़ी से तीसरे गेम में वापसी की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाई। भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे गेम में भी अपनी गलतियां दोहराईं और उन्हें हारकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

परुषों के युगल मुकाबले में अचंता शरथ कमल और गणासेकरन साथियान ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की।

कमल और साथियान को पहले गेम में 7-11 से हार झेलनी पड़ी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए अगले तीनों गेम जीत लिए। भारतीय जोड़ी ने अगले तीन गेम 11-5, 11-1, 11-3 से आसानी से जीत लिए। फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

फाइनल में भारत की दो जोड़ियों के बीच मुकाबला हो सकता था, लेकिन हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की जोड़ी को इंग्लैंड की ड्रिंकहौल एवं पिचफोर्ड ने 0-3 (7-11, 11-13, 11-13 ) से करारी शिकस्त दी।

भारतीय जोड़ी कांस्य पदक के मैच में शनिवार को सिंगापुर के पेंग और पोह की जोड़ी का सामना करेगी।

शरथ ने एकल वर्ग के सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया जबकि हरमीत और साथियान को क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी।

शरथ ने लियाम पिचफोर्ड को 4-2 (9-11, 13-11, 10-12, 11-9, 11-7, 11-9) से मात दी। हरमीत को नाइजीरिया के क्वादरी अरुना ने 0-4 (9-11, 8-11, 9-11, 8-11) और साथियान को इंग्लैंड के सैमुएल वाल्कर ने 0-4 (8-11, 8-11, 11-13, 15-17) से मात दी।

मिश्रित युगल वर्ग में शरथ एवं मौमा और साथियान एवं मनिका की जोड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

हालांकि, सनिल एवं मधुरिका की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में 2-3 से हार गई।

शरथ एवं मौमा ने कनाडा की झेन वांग और मो झांग की जोड़ी को 3-1 (11-9, 11-9, 5-11, 11-5) से मात दी। 

उनका मुकाबला शनिवार को सिंगापुर के निंग गाओ और मेंगयू यू की जोड़ी से होगा। 

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में साथियान एवं मनिका ने सिंगापुर की शुए जी पेंग एवं यिहा झोउ की जोड़ी को 3-0 (11-6, 12-10, 14-12) से करारी शिकस्त दी।

साथियान और मनिका यहां शनिवार को पिचफोर्ड एवं तिन-तिन हो का सामना करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement