Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. CWG 2018 (weightlifting): भारतीय महिला भारोत्तोलक पूर्णिमा, लालचानहीमी ने किया निराश

CWG 2018 (weightlifting): भारतीय महिला भारोत्तोलक पूर्णिमा, लालचानहीमी ने किया निराश

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के ;चौथे और पांचवें दिन भारत की महिला भारोत्तोलक पूर्णिमा पांडे और लालचानहीमी के हाथ निराशा लगी. पांडे अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 90 किलो-प्लस वर्ग स्पर्धा में मैडल से दूर रहीं. 

Edited by: Agencies
Published on: April 09, 2018 12:37 IST
CWG 2018- India TV Hindi
CWG 2018

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया): 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के ;चौथे और पांचवें दिन भारत की महिला भारोत्तोलक पूर्णिमा पांडे और लालचानहीमी के हाथ निराशा लगी. पांडे अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 90 किलो-प्लस वर्ग स्पर्धा में मैडल से दूर रहीं. पूर्णिमा ने इस स्पर्धा में कुल 212 किलो का भार उठाया और छठा स्थान हासिल किया. वहीं लालचानहीमी शनिवार को 90 किलोवर्ग स्पर्धा में निराशा हाथ लगी. लालचानहीमी को आठवां स्थान मिला. उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क में कुल 194 किलोग्राम का भार उठाया, जो अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में उठाया गया सबसे कम भार था. 

स्नैच में पूर्णिमा ने 94 किलो का भार उठाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 118 का सबसे अधिक भार उठाकर अच्छा प्रदर्शन किया. 

पूर्णिमा स्नैच और क्लीन एंड जर्क में अपने किसी भी प्रयास में असफल नहीं रहीं, लेकिन अन्य प्रतिभागियों ने उनसे अधिक भार का चुनाव करते हुए सफलता हासिल की और ऐसे में वह पदक की दावेदारी से बाहर हो गईं. 

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक सामोआ की फेगाइगा स्टोवर्स ने जीता. उन्होंने कुल 253 किलो का भार उठाया, वहीं नाउरु की करिश्मा अमोए ने 243 किलो का भार उठाकर रजत पदक पर कब्जा जमाया. इंग्लैंड की एमिले कैम्पबेल ने अमोए से एक किलो कम 242 किलो का भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement