![पी वी सिंधू](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया): रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधू ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन शुक्रवार को अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधू ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कनाडा की ब्रिटनी टैम को मात दी।
भारत की दिग्गज बैडमिटन खिलाड़ी और वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने 34 मिनट तक चले इस क्वार्टर फाइनल में ब्रिटनी को सीधे गेमों में 21-14, 21-17 से मात दी।
इससे पहले, सायना भी महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। उनका सामना स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर से होगा।