गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया): भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन रविवार को अपनी पहली जीत दर्ज की। गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर पर खेले गए इस मैच में भारत ने वेल्स को 4-3 से मात दी। एक समय यह मुकाबला 3-3 से ड्रॉ लग रहा था, लेकिन 58वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर एस.वी सुनिल ने रिबाउंड पर गोल करते हुए भारत की जीत दिलाई। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 2-2 से ड्रॉ रहा था।
सुनिल के अलावा इस मैच में भारत के लिए दिलप्रीत ने 16वें, मनदीप ने 27वें और रूपिंदर पाल सिंह ने 57वें मिनट में गोल किए। वहीं वेल्स के लिए गारेथ फरलोंग ने हैट्रिक लगाई और 17वें, 44वें और 58वें मिनट में गोल किए।