Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खुद को गिफ्ट की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खुद को गिफ्ट की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

इस चमचमाती कार के साथ रोनाल्डो ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा 'आप दृश्य चुनें'।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 03, 2020 17:41 IST
Cristiano Ronaldo gifted himself the world's most expensive car, knowing the price will fly away
Image Source : INSTA/CRISTIANO Cristiano Ronaldo gifted himself the world's most expensive car, knowing the price will fly away

फुटबॉल के मैदान पर अपने हैरतअंगेज गोल से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले पुर्तगाल के राष्ट्रीय फुटबॉलर और जुवेंटस स्टार क्रिस्टियानों रोनाल्डो ने हाल ही में दुनिया की सबसे महंगी कार खरीदी है। Bugatti La Voiture Noire नामक इस कार की कीमत 75 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है। जुवेंटस को 36वां सिरी ए का खिताब जीताने के बाद रोनाल्डो ने यह उपहार खुद को दिया है।

इस चमचमाती कार के साथ रोनाल्डो ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा 'आप दृश्य चुनें'।

इसी कार के साथ रोनाल्डो के गैरेज में खड़ी कारों की कुल कीमत 264 करोड़ के करीब बताई जा रही है। Bugatti La Voiture Noire कार 380 क्रिलोमीटर प्रति घंटे की उच्चतम रफ्तार के साथ दौड़ सकती है। इसकी खास बात यह है कि मात्र 2.4 सेकंड में ही यह कार 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

हाल ही में यूवेंटस ने सैंपडोरिया के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ लगातार नौवीं बार सिरी ए (इटली की शीर्ष घरेलू लीग) खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में रोनाल्डो ने अहम भूमिका निभाई थी। सेरी-ए में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोनाल्डो दूसरे स्थान पर रहे क्योंकि उन्हें लीग के अंतिम मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। इसी के साथ उनका गोल्डर बूट जीतने का सपना भी टूट गया था।

रोनाल्डो ने इस लीग में कुल 31 गोल दागे थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement